शिवपुरी। संजय कॉलोनी में स्थित भूतेश्वर मंदिर पर बीती रात्रि कुछ असमाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित भगवान भोले नाथ के साथ माँ पार्र्वती की प्रतिमा को खंडित कर दिया। जिसकी जानकारी आज सुबह मंदिर के पुजारी हरिओम शर्मा को उस समय लगी जब वह मंदिर के पट खोलने के लिए सुबह मंदिर में पहुंचे प्रतिमा खंडित होने की जानकारी लगते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर उचित कार्रवार्ई करने का आश्वासन दिया और भीड़ को वहां से हटाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूतेश्वर मंदिर के पुजारी हरिओम शर्मा रात्रि 9 बजे आरती के पश्चात मंदिर के पट बंद कर अपने घर चले गए थे। तभी कोई असमाजिक तत्व ने मंदिर में प्रवेश कर वहां स्थापित प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। आज सुबह मंदिर के पुजारी को प्रतिमायें खंडित मिली जिस पर पुजारी ने भक्तों को जानकारी दी। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए। जिससे अशांति फैलने की संभावनायें बढ़ गर्ई। इससे पूर्व ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद भीड़ को समझा बुझाकर कार्रवार्ई करने का आश्वासन दिया और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेेल पहुंचाने की बात कहीं। पुलिस की इस सूझ बूझ से क्षेत्र का माहौल बिगडऩे से बच गया।
शिव मंदिर में स्थापित माँ पार्वती की प्रतिमा को किया खण्डित
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पूर्व विधायक जसवंत जाटव पर झूठे केस में फ़साने के आरोप, गाड़ी के एक्सीडेंट के पैसे का हैं लेनदेन, पूर्व विधायक के ड्राइवर ने ठोकी थी गाड़ी / Shivpuri News
- शिवपुरी में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 2025 में इन दिनों रहेगा सार्वजनिक अवकाश घोषित, जानिए दिन / Shivpuri News
- सड़क पर महिला का शव रखकर चक्काजाम: सड़क दुर्घटना में हुई थी महिला-पुरुष की मौत, पुलिस पर लेटलतीफी के आरोप, सहायता राशि की मांग / Shivpuri News
- सिंधिया ने लिखा CM को पत्र: जिला सहकारी बैंक को बचाने आए आगे, CM से आर्थिक सहायता राशि के लिए आवाज़ उठाई / Shivpuri News
- 5 लाख रुपए की स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, पोहरी पुलिस की कार्रवाई / Shivpuri News
Be First to Comment