अशोकनगर पिपरई एजाज खान :– क्षेत्र में चल रहे अवैध उत्खनन के कार्य करने वालों पर पुलिस विभाग ने कार्रवाही करते हुए एक स्वराज ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जोन डियर ट्रैक्टर ट्राॅली को अवैध रूप से रेत भरे हुए जप्त किया गया है। इससे पहले भी बुधवार की रात को तहसीलदार शेरोमन सिंह कुशवाह ने वेलई के रास्ते से अवैध रूप से रेत भरे हुए आईसर ट्रैक्टर ट्राॅली को पकड़ा था जिसे वह रात के समय पड़कर लेकर आएं थे और उस ट्रैक्टर ट्राॅली को थाने में रखवा दिया था। उल्लेखनीय है कि कुकरेठा घाट से पिपरई में रोजाना दो दर्जन से अधिक ट्राॅली रेत रोजाना आकर बिक रही है। रेत माफिया द्वारा खुलेआम रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली बस्ती में बेचने के लिए भेजी जा रही है। मगर क्षेत्र में चल रहें रेत के अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है। और रेत माफियाओं पर समय समय पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। पिपरई पुलिस ने आज रेत से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्राॅली को चौराहे पर पकड़ा है, इन दोनों ट्रैक्टर ट्राॅली को पकड़ कर थाने में रख दिया है। उल्लेखनीय है, कि नवदुनिया द्वारा कई बार अपने अंक में यह खबर प्रकाशित की गई है, की पिपरई क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध उत्खनन एवं रेत का कारोबार अपनी इस खबर के माध्यम से प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के लिए यह खबर प्रकाशित की गई थी। ताकि इन अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाही हो सके।

Be First to Comment