
अशोकनगर। आम आदमी पार्टी के नेता को नगर पालिका कार्यालय
में हंगामा करना भारी पड़ गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी की शिकायत पर सिटी
कोतवाली में आम आदमी पार्टी के संयोजक रितेश जैन पर विभिन्न धाराओं के तहत
प्रकरण दर्ज किया गया है।दरअसल मंगलवार को दोपहर में आम आदमी पार्टी के
नेता रितेश जैन नौ घरा कालोनी के लोगों को ले जाकर पेयजल आपूर्ति की मांग
कर रहे थे। इस दौरान नपा अधिकारियों और नपाध्यक्ष पति द्वारा वार्डवासियों
की समस्या को सुना गया और यथा उचित व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया गया।
लेकिन बाबजूद इसके नपा में हंगामा करवाया गया और इस हंगामे से अपने कार्य
में लगे नपा कर्मियो को परेशानी हुई। जिसकी लिखित शिकायत नपा सीएमओ द्वारा
कलेक्टर, एसपी और सिटी कोतवाली में की गई थी। सीएमओ की शिकायत पर सिटी
कोतवाली में आप नेता रितेश जैन, राजेंद्र जैन के ऊपर आईपीसी की धारा 186,
147 और 149 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
क्या मामला-
दरअसल मंगलवार को नौ घरा कालोनी के रहवासियो की पेयजल समस्या को लेकर
रितेश जैन नगर पालिका पहुंचे थे जहां पर उनकी समस्या नपा सीएमओ और
नपाध्यक्ष पति ने सुनी और समस्या के निरकरण की बात कही। लेकिन रितेश जैन
द्वारा नगर पालिका परिषद में वार्डवासियों से नारेबाजी करवाई गई। इसके
अलावा कुछ दिनों पहले भी आप नेता रितेश जैन द्वारा वार्डवासियों को ले जाकर
नपा में हंगामा करवाया गया था। जिससे नपा में कार्य कर रहे अधिकारियों,
कर्मचारियों को काफ परेशानी की सामना करना पड़ा।
दूसरे लोगों को मिलेगा सबक- अक्सर देखा जाता है कि कोई भी संगठन, पार्टी
एवं गु्रप के सदस्य अपनी किसी मांग के लिए भीड़ एकत्रित करके नपा सहित
विभिन्न शासकीय दफ्तरों में नारेबाजी और हंगामा करने लगते हैं जिससे शासकीय
कार्य प्रभावित होता है। नपा द्वारा दिए गए आवेदन पर सिटी कोतवाली में
दर्ज हुए प्रकरण से ऐसे लोगों को सबक मिल जाएगा और आगे से शासकीय
कार्यालयों में नारेबाजी और हंगामा करने से पहले अवश्य सोचेगें।
इनका कहना है।
हमने उसे काफ
समझाने का प्रयास किया कि आप क्या चाहते हो। हम पेयजल के
लिए हर प्रयास को तैयार हैं पर वो सस्ती लोकप्रियता की चाह में पूरी नगर
पालिका में हंगामा, प्रदर्शन और नारे बाजी करते रहे। इससे हमारी नगरपालिका
की शासकीय कार्यालय की गरिमा भंग हुई और कार्य मे बाधा पहुची। जिस पर हमारे
स्वास्थ्य अधिकारी ने कल शिकायत दर्ज करवाई थी और पुलिस प्रशासन ने मामले
को गम्भीरता से लेते हुए आज प्रकरण दर्ज किया है।
श्रीमति सुशीला साहूअध्यक्ष
नगरपालिका परिषद अशोकनगर
Be First to Comment