अतुल जैन
बमोरकलां: कस्बे में प्रवेश संबंधी या शिक्षा संबंधी जानकारी के लिए यहाँ वहाँ भटकते छात्रों को एक नया मित्र मिल गया है,यह मित्र उनको प्रवेश संबंधी दस्तावजों की जानकारी एवं फॉर्म भरने में सहायता करता है।
यह सुविधा छात्रों को निशुल्क सी.एस. ए. ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा दी जा रही है,
इस मुहिम की सराहना सभी क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही है।
छात्र मित्र सुबह 11 बजे से 4 बजे तक शा.उ.मा.वि. बमोरकलां के समीप उप्लब्ध रहते हैं।
चूंकि बमोरकलां में हजारों की संख्या में छात्र प्रवेश लेते हैं इसके चलते उन्हें भारी असुविधा होती है।ऐसे में यह काउंटर उनके लिए संजीवनी साबित हो रहा है।
छात्र आशुतोष,रितिक,देवेश,राजकुमार ने यह बताया कि यह हेल्पकॉउंटर बहुत उपयोगी है,यह हमारी सभी समस्याओं का समाधान कर रहा है।
Be First to Comment