पटेल नगर पार्क से भी पकड़े तीन जुआरी
शिवपुरी। पुराना बस स्टेण्ड क्षेत्र में स्थित उत्सव
वॉक्स:-
नरवर पुलिस ने पकड़ा 14820 रूपए का जुआ
नरवर पुलिस ने बीती रात्रि एमआर्ईपीएस कॉलेज के पास स्थित खेत पर छापामार कार्रवार्ई करते हुए वहां से अशोक पुत्र बालेराम कुशवाह, राजू पुत्र चिन्नूलाल सैन, भानसिंह पुत्र जीवन लाल बघेल, बालकिशन पुत्र गोपाल सिंह कुशवाह निवासी नरवर को हारजीत का दाव लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी जुआरियों के पास से 14820 रूपए की राशि बरामद की है।
वाटिका के टेंट गोदाम पर कल पुलिस ने छापामार कार्रवार्ई कर वहां चल रहे जुए के फड़ को पकड़ा और वहां से तीन आरोपी मुकेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार और बंटी परिहार को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 2250 रूपए की राशि भी बरामद की है। वहीं दूसरी कार्रवाई पटेल नगर पार्क में की जहां से पुलिस ने पार्क के शांत वातावरण को जुए का फड़ संचालित कर दूषित कर रहे जुआरी संजय जोशी, दीपक भार्गव और यूनिस खान को हार जीत का दाव लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 800 रूपए की राशि भी बरामद की है।
Be First to Comment