बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया मेले में भाग

शिवपुरी। विगत 14 नवम्बर बाल दिवस के साथ ही वायपास रोड पर स्थित एसडीएम पब्लिक स्कूल में बाल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा था जो आज विशाल यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर स्कूल परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह से करीब तीन दर्जन स्टॉलें लगाई गईं। मेले में बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया और बच्चों द्वारा लगाई स्टॉलों की सराहना की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल में यज्ञ किया गया इस दौरान हवन के माध्यम से बच्चों को यजुर्वेद के मंत्रों एवं शांति यज्ञ का पाठ बताया गया एवं इसके महत्व को बच्चों को बताया गया। इसके बाद बाल मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में बच्चों द्वारा करीब तीन दर्जन स्टॉलें लगाई गईं। बच्चों द्वारा पानी की टिक्की, पेटीज, इटली, गेम सामग्री, टॉपी, समोसे, कचौड़ी आदि की स्टॉलें लगाई गईं। बच्चों द्वारा इन स्टॉलों की तैयारी एक दिन पहले से ही कर दी गई थी। एसडीएम पब्लिक के इस कार्यक्रम में बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक भी शामिल हुए। जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की। विदित हो कि बाल सप्ताह के दौरान स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मेले में भी पुराने नोटों को लेकर बच्चों में परेशानी देखी गई क्योंकि कई बच्चे 500 रुपये के पुराने नोट लेकर आये जिनका लेनदेन न होने से वे परेशान दिखे।
Be First to Comment