सासाराम में किराना व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
बिहार के सासाराम में अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने सासाराम के अठखंभवा के पास से युवक का शव बरामद किया.
अपराधियों ने व्यवासायी के सिर में गोली मार दी. मृतक का नाम मुकेश कुमार है जो नगर थाना के अठखंभवा का ही रहने वाला था. किराना दुकान चलाने वाला मुकेश कल शाम यानि शुक्रवार को अपनी दुकान बंद कर निकला था लेकिन घर नही पहुंचा.परिजनों ने जब उसकी खोज खबर ली तो शनिवार की सुबह नगर थाना पुलिस ने मुकेश के शव को बरामद किया. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिय सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
Be First to Comment