कोलारस। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दो दिन के अवकाश के बाद किसान अपनी उपज बेचने के लिए जैसे ही कृषि उपज मण्डी कोलारस में अपना अनाज बेचने का इंतजार कर रहे थे। दूसरी तरफ मण्डी कर्मी एवं व्यापारी माल खरीदने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच मण्डी प्रांगण में मौजूद हम्माल महेन्द्र सिंह यादव पुत्र कमल सिंह यादव निवासी ग्राम गुढा उम्र करीब 45 वर्ष की हृदय गति रूक जाने के कारण सोमवार की सुुबह करीब 10:30 बजे अचानक मौत हो गई। मण्डी प्रांगण में गिरते ही महेन्द्र सिंह यादव मूक्र्षित हो जाने के बाद उनके साथी मण्डी प्रबंधन महेन्द्र को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां चिकित्सको ने महेन्द्र यादव की मौत की पुष्टिï कर दी। घटना के बाद मण्डी प्रबंधन ने अंतिम संस्कार के लिए 2 हजार रूपयें की आर्थिक मदद की वहीं मण्डी से जुडे हम्माल की मौत हो जाने के कारण तुलावटी एवं हम्मालो ने शोक स्वरूप काम बंद रखने की घोषणा कर दी। जिसके बाद व्यापारी खरीद बंद हो जाने के कारण चले गये। और शोक के कारण सप्ताह के पहले दिन और अवकाश सहित शोक स्वरूप तीसरे दिन भी मण्डी बंद रही। आज चौथे दिन मंगलवार को कोलारस मण्डी चालू रहेगी।
मण्डी प्रांगण में हम्माल की मौत, शोक स्वरूप मण्डी रही बंद
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 17 पेटी अवैध शराब और टाटा इंडीगो कार जप्त, आरोपी की तलाश जारी / Shivpuri News
- बैराड़ क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी / Shivpuri News
- पोहरी क्षेत्र के दुल्हारा में एक शख्स की जहर खाने से हुई मौत, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की / Shivpuri News<br>
- सरपंच पर FIR के बाद प्रधान आरक्षक लाइन अटैच: मंदिर में हुई चोरी से बिगड़ा था मामला, ग्रामीणों ने थाने का किया था घेराव / Shivpuri News
- ट्रक-मिनी ट्रक की भिड़ंत में ड्राइवर-हेल्पर की मौत, 4 घंटे बाद केबिन से निकल पाए शव, जाम की स्थिति बनी / Shivpuri News
Be First to Comment