Press "Enter" to skip to content

नकलमाफियाओं की गिरफ्त में गोवर्धन परीक्षा केन्द्र

प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं रुक रही नकल


शिवपुरी। पोहरी क्षेत्र में हर बार की तरह इस बार भी नकल माफिया पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। गोवर्धन परीक्षा केन्द्र पर आसपास के क्षेत्रों के अद्र्धशासकीय स्कूलों के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का सेंटर है। सूत्रों की मानें तो इस परीक्षा केन्द्र पर नकल माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से नकल कराई जा रही है। खासबात यह है कि पूर्व में उक्त सेंटर अतिसंवेदनशील था, लेकिन इस बार इसे संवेदनशील घोषित किया है जबकि पिछले वर्ष यहां दर्जनों नकल प्रकरण बनाए गए थे। बताया जाता है कि नकल माफियाओं द्वारा परीक्षा केन्द्र पर अपने लोगों को जुगाड़ से नियुक्त करवाया गया है और निजी विद्यालय संचालकों द्वारा छात्रों से मोटी रकम वसूलकर पास कराने की गारंटी ली जाती है इसलिए उनके द्वारा नकल कराने के लिए पानी की तरह पैसे बहाए जाते हैं। सूत्रों की मानें तो उक्त परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को वस्तुनिष्ठ प्रश्र सहित अन्य प्रश्रों के उत्तर आसानी से ड्यूटी पर तैनात पर्यवेक्षकों एवं स्टाफ द्वारा बोलकर बता दिये जाते हंै जिससे छात्र-छात्राओं को नकल करने में आसानी होती है और अगर कोई चैकिंग करने आएगा तो पकड़े भी नहीं जा सकते। सेंटर पर गठित टीमों द्वारा भी नियमित रूप से निगरानी नहीं रखी जा रही है। पिछले वर्ष गोवर्धन परीक्षा केन्द्र पर दर्जनों नकल प्रकरण बनाए गए थे, लेकिन इस बार एक भी नकल प्रकरण नहीं बनना चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बताना होगा कि इस केन्द्र पर एक ऐसे विद्यालय का भी सेंटर जो पिछले वर्ष नकल कराने के मामले में पूरे प्रदेश में सुर्खियों में रहा था।

अपने मनमाफिक शिक्षकों की लगवाई ड्यूटी

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि उक्त सेंटर नकल माफियाओं द्वारा जिन शिक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगी थी उन्हें हटवाकर अपने मनमाफिक शिक्षकों को तैनात कराया गया है। अगर इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए तो सत्यतता सामने आ सकती है और इसमें कर्ताधर्ताओं की भी पोल खुल सकती है।

अंग्रेजी के प्रश्रपत्र पर नकलमाफियाओं की पेनी नजर

सोमवार को कक्षा 10 वीं का अंग्रेजी का प्रश्रपत्र है जिसमें परीक्षार्थियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सूत्रों की मानें तो नकलमाफियाओं की इस अंग्रेजी के प्रश्रपत्र पर पैनी नजर बनी हुई है और वह हर हाल में नकल कराने की जुगाड़ में लगे हुए हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!