Press "Enter" to skip to content

होली के रंग-गुलाल के साथ भाविप ने मनाया होली मिलन समारोह

प्रांतीय पदाधिकारियों के समक्ष नवीन कार्यकारिणी गठित
गोपालदास अग्रवाल बने अध्यक्ष, रीतेश जैन सचिव व 

अशोक अग्रवाल सचिव मनोनीत


शिवपुरी।
भारतीय संस्कृति अनुरूप समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी का
होली मिलन समारोह स्थानीय उत्सव वाटिका में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि प्रांतीय महासचिव विनोद गर्ग रहे जबकि अध्यक्षता संगठन मंत्री
उमेश शर्मा ने की। इसके साथ ही प्रांत द्वारा वर्ष 2017 से नवीन
कार्यकारिणी के लिए 2017-2019 तक दो वर्ष के लिए सेवा कार्य करने का निर्णय
लिया गया है इसके मनोनयन के लिए निर्वाचन अधिकारी शाखा संरक्षक विपिन
शर्मा एवं प्रांतीय संयोजक निर्वाचन पर्यवेक्षक कपिल भाटिया भी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम मॉं सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप
प्रज्जवलन किया गया तत्पश्चत संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने
एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं देते हुए होली मिलन समारोह
मनाया। तत्पश्चात संस्था अध्यक्ष अभय कोचेटा द्वारा स्वागत भाषण, सचिवीय
प्रतिवेदन संजीव जैन द्वारा जिसमें वर्ष की गई सेवा गतिविधियां बताई व
कोषाध्यक्ष पुनीत भाण्डावत द्वारा वर्ष भर हुए कार्यक्रम में आय-व्यय का
ब्यौरा दिया गया।

अंत समय में अध्यक्ष निर्वाचित हुए गोपालदास अग्रवाल
भारत
विकास परिषद शाखा के वर्तमान अध्यक्ष अभय कोचेटा, सचिव संजीव जैन,
कोषाध्यक्ष पुनीत भाण्डावत के एकवर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन
कार्यकारिणी का मनोनयन किया जाना था जिसमें सचिव रीतश जैन रोमी व
कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल तो मनोनीत हो गए लेकिन अध्यक्षीय पद के लिए किसी
एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी जिस पर वोटिंग कराने का निर्णय लिया गया
जिसमें अध्यक्ष के लिए श्रीमती अनीता सिंह, संजीव जैन व गोपालदास अग्रवाल
शामिल हुए। अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर संजीव जैन ने निराशा प्रकट की और
उन्होंने अपना नाम स्वेच्छा से वापस ले लिया बाद में अनीता सिंह व गोपालदास
अग्रवाल के बीच वोटिंग होती कि उसके पूर्व ही अनीता सिंह ने संस्था के सभी
सदस्यों का समर्थन मिलने के बाद भी गोपालदास अग्रवाल के अध्यक्ष मनोनीत
होने पर आभार प्रकट किया और अपनी ओर से बधाई दी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!