शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सांपरारा के पास आज सुबह एक ट्रेक्टर की स्टेयरिंग फैल होने से वह पलट गया जिससे ट्रेक्टर में बैठे मजदूर की पहिये के नीचे दब जाने से दर्र्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रेक्टर चालक दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। पुलिस ने इस मामले में कायमी कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर चालक रामहेत जाटव मजदूरी करने वाले दालू पुत्र सोनेराम कुशवाह उम्र 23 वर्ष निवासी बिजौैरा को लेकर सीमेंट और रेत भरने के लिए बैराड़ आया हुआ था। जहां से सामान भरकर सुबह लगभग साढे 9 बजे दोनों ट्रेक्टर ट्राली लेकर सांपरारा की ओर रवाना हो गए। इसी दौरान टेक्टर की स्टेरिंग फैल हो गई। जिससे ट्रेक्टर में झटका लगा और टेक्टर में बैठा दालू कुशवाह छिटक कर ट्रेक्टर के पहिये के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौैत हो गर्ई। इसी दौैरान टेक्टर भी सड़क पर ट्राली के साथ पलट गया औैर ट्रेक्टर चालक रामहेत जाटव भी सड़क पर गिर गया, लेकिन उसके कोर्ई चोट नहीं आर्ई। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
बॉक्स
पैर फिसलने से तालाब में गिरा युवक, हुई मौत
शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम ऐनपुरा में अपने फूफा के घर आए एक 22 वर्षीय युवक बृजेन्द्र पुत्र नारायण सिंह किरार निवासी दिगवा दतिया की नहाते समय तालाब में पैर फिसलने से डूबने के कारण मौत हो गई। मृतक का शव पुलिस ने तालाब से निकालकर पीएम कराया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मर्र्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
स्टेयरिंग फैल होने से पलटा ट्रेक्टर, मजदूर की मौैत
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- अवैध उत्खनन का कवरेज करने गए पत्रकार के साथ अवैध उत्खननकर्ता ने की मारपीट, बंधक बनाने का भी किया प्रयास / Shivpuri News
- स्किल एक्सपोजर विजिट के लिए चयनित शिवपुरी के दो छात्रों ने किया गुजरात भ्रमण / Shivpuri News
- गोवर्धन थाना पुलिस व खनिज निरीक्षक ने अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी को किया जब्त / Shivpuri News
- नया मोबाइल लेने जा रहे नाबालिग की थीम रोड पर बाइक फिसली, सिर में आए 6 टांके, इलाज जारी / Shivpuri News
- पूर्व विधायक जसवंत जाटव पर झूठे केस में फ़साने के आरोप, गाड़ी के एक्सीडेंट के पैसे का हैं लेनदेन, पूर्व विधायक के ड्राइवर ने ठोकी थी गाड़ी / Shivpuri News
Be First to Comment