अपनी मांगों को लेकर बैंक अधिकारी और कर्मचारी रहे हड़पाल पर
शिवपुरी। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आव्हान देशभर में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की गई। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में सभी बैंक बंद रहे और अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की गई। बैंककर्मियों द्वारा जन विरोधी बैंकिंग सुधारों, औद्योगिक घरानों के खराब ऋणों को बट्टे खाते में डालने का, बैंक शुल्कों में वृद्धि का विरोध किया, वहीं उनकी मांग है कि खराब ऋणों की वसूली के लिए संसदीय समिति की अनुशंसाओं को लागू किया जाए, खराब ऋणों की वसूली के लिए कठोर कदम उठाये जायें, प्रस्तावित एफआईडीआर बिल वापस लिया जाए, बैंक्स बोर्ड ब्यूरो को समाप्त किया जाए, सभी संवर्गों में समुचित भर्ती की जाये, बैंक कर्मचारी-अधिकारियों के मुद्दों का निराकरण किया जाये। इस मौके पर संजय वर्मा, रंजनीश गोयल, डीपी शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, पियूष मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा, दीपक अग्रवाल, आशुतोष कोशिक, सोम्या अग्रवाल, रूबी श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण नायक, गौरव मिश्रा, दिनेश शर्मा, भागीरथ, जितेन्द्र परिहार, चाबीन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Be First to Comment