Press "Enter" to skip to content

तीर्थदर्शन योजना में गिरनार जी को शामिल करने का स्वागत

तीर्थदर्शन योजना में गिरनार जी को शामिल करने का स्वागत
Fast Samachar- Khabar Sabse Pahle


खनियांधाना। जनकल्याण पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तीर्थ दर्शन योजना में जैन समाज के प्रमुख तीर्थ गिरनार जी को शामिल करने का स्थानीय जैन समाज ने स्वागत किया है। जैन समाज खनियांधाना के युवा तथा नंदीश्वर सेवा संघ के मंत्री सचिन मोदी ने बताया कि गुजरात में स्थित जैन समाज का प्रमुख तीर्थ स्थल गिरनार जी है यहां से जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर धगवान नेमिनाथ स्वामी ने उर्जयंत पर्वत से मोक्ष प्राप्त किया था। इस पहाड़ी पर स्थित भगवान नेमिनाथ के चरणों की बंदना करने के लिये प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। तीर्थ दर्शन योजना में सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिला – पुरुषों को विभिन्न तीर्थ के दर्शन हेतु अपने खर्च पर भेजती है जिसमें वह सारी व्यवस्थायें , सुविधायें मुहैया कराती है। मुख्यमंत्री ने गिरनारजी को तीर्थ योजना में शामिल कर अल्पसंख्यक जैन समाज के लोगों को तीर्थ वंदना का सुंदर अवसर प्रदान किया है जिनकी भक्ति धर्म में है लेकिन आर्थिक मजबूरी वश वे तीर्थ दर्शन नहीं कर सकते थे जैन समाज खनियांधाना के  वीरेन्द्र मोदी अध्यक्ष पार्श्वनीथ दिग. जैन बडा़ मंदिर , राजकुमार जैन पड़हार अध्यक्ष  नेमिनाथ दिग. जैन नया मंदिर , भानू चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष , सनत देदामूरी , मनोज चौधरी , सुनील सरल , संजय पुजारी , कैलाश जैन , जयप्रकाश चौधरी , सुरेन्द्र कोठादार ने भी इस घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!