Press "Enter" to skip to content

पोहरी पुलिस ने गुलाब का फ़ूल भेंट कर की, बाइक चालको से हेलमेट पहने की अपील

योगेंद्र जैन पोहरी:-पोहरी में आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन एवं पुलिस ने संयुक्त रुप से 29  वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया
जिसमे पुलिस ने लोगों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाकर बाइक चलाने का  संदेश दिया। प्रदेश में आये दिन सड़क हादसे निरन्तर बढ़ रहे है इन हादसे में सबसे ज्यादा बाइक में है जहां एक छोटी सी चूक से लोग हादसे का शिकार हो जाते है। प्रदेश भर में हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान को सफल बनाने के लिए पोहरी एस. डी. ओ .पी अशोक घनघोरिया ,पोहरी थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा द्वारा जनप्रतिनिधि पत्रकारगण सहित पुलिस अधिकारियों को शपथ दिलाई कि चालानी प्रक्रिया के दौरान कोई भी सिफारिश नहीं करें।
 इस अवसर पर पोहरी एसडीओपी अशोक घनघोरिया,   पोहरी उपजेल अधीक्षक मुकेश माझी,पोहरी बीएमओ सुनील गुप्ता,थानाप्रभारी राजेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र माथुर, प्रदेश सचिब रविन्द्र सिंह सेंगर,जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र पांडे,ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र जादौन,उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, ब्लॉक सचिव निशांत पुराणिक,एस आई आर एस चोखटिया,रामस्वरूप रावत,सुमित सेंगर आरक्षक,सरपंच प्रतिनिधि पप्पू सिठेले,शुभम शर्मा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा,आशुतोष जैमिनी,हेमंत भार्गव,रामगोपाल सोनी,प्रदीप गुप्ता भैयाजी, हरिशंकर धाकड़,सहित जनप्रतिनिधि आमजन,पत्रकारगण मौजूद थे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!