
उज्जैन। बुधवार को भारत सरकार रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड
की सीसीबी सेल का एक उपनिरीक्षक उज्जैन पहुँचा था। इसने प्रदेश सरकार के
जनसंपर्क कार्यालय में एक महिला पत्रकार के संबंध में खोजबीन की है। पूछे
जाने पर संबंधित एसआई का कहना था कि कुछ खास बात नहीं है। बताने योग्य नहीं
है। जनसंपर्क कार्यालय से संबंधित अधिकारी को लिखित में जानकारी दे दी गई
है।बुधवार को सीसीबी सेल दिल्ली से आए एसआई रमेशचन्द्र ने संभागीय जनसंपर्क
कार्यालय में संपर्क किया था। यहाँ उन्होंने अधिकारी के नाम एक आवेदन देते
हुए जानकारी चाही थी कि श्रीमती माला पोरवाल पत्नी जितेन्द्र पोरवाल
पत्रकार उज्जैन शहर में है या नहीं। संबंधित एसआई ने अपने आवेदन में
राष्ट्रीय स्तर के दैनिक समाचार पत्र से भी संबंधित महिला पत्रकार के संबंध
का उल्लेख किया है। उन्होंने संबंधित महिला पत्रकार को लेकर एक प्रमाणिकरण
जारी करने का आवेदन में निवेदन किया था। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय की ओर
से आवेदन के जवाब में लिखा है कि कार्यालयीन अभिलेख अनुसार श्रीमती माला
पोरवाल नाम की कोई भी पत्रकार उज्जैन जिले में नहीं है। खास बात तो यह है
कि संबंधित एसआई ने न तो अपने आवेदन में महिला पत्रकार के निवास का उल्लेख
किया और ना ही वे कुछ जानकारी देने को तैयार थे। हमारे संवाददाता ने जब
एसआई रमेशकुमार से उनके मोबाइल पर संपर्क किया तो नो रिप्लाई होता रहा। कुछ
देर बाद रमेशकुमार ने एक दूसरे नंबर से संपर्क करते हुए संवाददाता से
संवाद किया तो उनसे पूछा गया कि माला पोरवाल नामक महिला पत्रकार के संबंध
में वे जानकारी क्यों चाह रहे हैं और महिला पत्रकार का पता क्या है। इस पर
उनका सीधा सा जवाब था कि कुछ खास नहीं है। बताने योग्य नहीं है। उनका जवाब
स्पष्ट कर रहा था कि वे खुद ही अस्थिर है। उपसंचालक जनसंपर्क पंकज मित्तल
से मामले में चर्चा किए जाने पर उनका कहना था कि हमने लिखित में प्रमाणिकरण
दे दिया है। हमारे यहां संबंधित नाम से कोई पंजीयन नहीं है।
Be First to Comment