
शिवपुरी — रेप का आरोपी गिरफतार
शिवपुरी मे संचालित शकुंतला बाल ग्रह मे बच्चीयो के देहिक शोषण मामले मे आज पुलिस ने बाल ग्रह संचालिका के आरोपी पिता के एन अग्रवाल को गिरफतार कर लीया है बताया जा रहा है की आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था और पुलिस इस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी वही मुखबिर द्वारा सूचना पर आरोपी को पुलिस ने एक वकील के घर से निकलते वक्त गिरफतार कर लीया जिसे पुलिस कोतवाली लेकर आई जहां आरोपी से पूछताछ मे जुट गई है
गौरतलब है की शिवपुरी के पटेलगनर मे संचालित शकुंतला परमार्थ समिति के द्वारा संचालित बाल ग्रह मे बच्चीयो के द्वारा संचालिका के पिता पर बच्चीयो के दैहिकशोषण का आरोप लगाया था और जांच के उपरांत मामले मे पुलिस के द्वारा संचालिका को गिरफतार कर लीया गया था और उसके पिता फरार हो गये थे जिन्हे पुलिस ने गिरफतार कर लीया है खास बात ये है की इस पूरे मामले मे पुलिस का कहना है की इस पूरे मामले मे अभी और भी आरोपीयो के नाम उजागर हो रहै है जिनमे दो आरोपीयो के खिलाफ और मामला दर्ज हो चुका है
Be First to Comment