Press "Enter" to skip to content

अपराध की नीयत से खड़े लोडेड कट्टा सहित एक गिरफ्तार

अतुल जैन, बामौर कलाँ। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में थाना प्रभारी रामराजा तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कोठी झालोनी नहर की पुलिया के पास बारदात की नीयत से एक व्यक्ति हथियार लिये खड़ा है थाना प्रभारी ने तुरन्त बल सहित बताये स्थान पर दबिश दी पुलिस देख अपराधी भागने लगा घेरकर उसको पकड़ा तलाशी लेने पर लोडेड315 कट्टा एवम जेब मे जिंदा 1 कारतूस मिला।अपराधी ने अपना नाम बीसननाथ उर्फ बिशुननाथ प्रजापति पिता रमसा उम्र 25 साल निवासी कसेरा बताया गिरफ्तार कर थाने लाया गया आरोपी के खिलाफ 25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।इसमें थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ए एस आई संजय भगत प्रा आ जशरथ सिंह प्रा आ ताराचंद राजेन्द्र यादव सेवाराम पांडे आ जितेंद्र सिंह सन्तोष सिंह नंदकिशोर आदि ने भूमिका निभाई।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!