पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र की भटनावर चौकी के तहत अमरतला रोड पर जा रही बारात को जब वहां निवास करने वाले युवक ने आगे जाने के लिए कहा तो बारात में शामिल एक युवक ने मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
चौकी प्रभारी हेमा गौतम को फरियादी शेरसिंह पुत्र बजरंगा लोहपीटा (38) निवासी आमतला रोड भटनावर ने बताया कि उसके घर के आगे से बारात निकल रही थी। शोर-शराबा अधिक होने के कारण जब उसने बारात को आगे जाने के लिए कहा तो बारात में मौजूद रमेश पुत्र काशीराम लोहपीटा निवासी भटनावर ने गाली-गलौंज करना शुरू कर दिया। जब उसे गाली-गलौंज करने से मना किया तो लाठी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना में युवक के सिर में चोट आई है।
Be First to Comment