
मोहराई तालाब में डूबी लडकियों के परिजनो के बीच पहुंचे रिझारी
कोलारस-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी एवं मध्य प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव गत दिवस ग्राम मोहराई में यादव परिवार के बीच पहुंचे जहां दो भाईयो की दो बहने कार्तिक पूर्णिमा के दिन तालाब में स्नान करने के दौरान मौत के मुंह में समा गई थी। परिवार की दो लडकियो की मौत से गम में ढूबे परिजनो को सांत्बना दी। साथ ही वहां मौजूद लोगो को बताया कि तालाब की गहराई अधिक होने के कारण जिस स्थान से प्रवेश होता है। वहां लोहे का गेट पंचायत की ओर से लगाया जाये। जिससे भविष्य में इस तरह की घटना घटित न हो सके साथ ही लडकियो के परिजनो को मध्य प्रदेश शासन की ओर से मिलने बाली 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि के चैक जल्द से जल्द उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन पीडित परिवार को दिया। भाजपा नेता रिझारी की माता जी पूर्व जनपद अध्यक्ष संतो बाई रावत इसी क्षेत्र से मण्डी डारेक्टर भी है।
Be First to Comment