पोहरी-नए शैक्षणिक सत्र 2017-18 के दौरान नव निर्वाचित शाला प्रबंधन समिति जाखनौद की प्रथम मासिक बैठक का आयोजन शासकीय प्राथमिक विद्यालय जाखनौद पर किया गया। जिसमें सर्व प्रथम बैठक में उपस्थित एसएमसी के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों का परस्पर एक दूसरे से परिचय की औपचारिकता पूर्ण की गई। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबंधन को लेकर विन्दूवार चर्चा की गई। जिसमें नवीन प्रवेशी एवं पूर्व कक्षाओं के विद्यार्थियों की विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया। विद्यालय की स्वच्छता, पाठ्य पुस्तकों का वितरण, मीनू के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन, एवं बच्चों की नैतिक शिक्षा पर भी विन्दूवार परिचर्चा की गई। और भी अन्य विन्दुओं पर सविस्तार विचार रखे गए।
इस अवसर पर शिक्षक १याम बिहारी वर्मा ‘सरल’ द्वारा भी अपने उद्वोधन में विद्यालय के रंगरोगन, ग्रीनवोर्ड, रोलपवोर्ड एवं अन्य पठन पाठन में उपयुक्त आवश्यक कक्षावार सामग्री की उपलब्धता के लिए कहा गया। तथा शाला प्रबंधन पर सविस्तार प्रकाश डाला। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानाध्यामक ओमप्रकाश जाटव, विशाल शर्मा, शिवप्रसाद विसैन, मजूबत सिंह यादव, गंदर्भ सिंह यादव, दुर्ग यादव एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
शाला प्रबंधन समिति बैठक जाखनौद में आयोजित
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- रिटायर्ड शिक्षक ने एक महीने की पेंशन की दान: श्रीराम कथा में संत अंजली आर्य दीदी को दिए / Shivpuri News
- पति पत्नी के विवाद के बाद पत्नी ने खाई जहरीली दबा, हालत गंभीर / Shivpuri News
- खोड़ को हरा नया अमोला बना विजेता: अमोला पीरियम लीग का हुआ समापन / Shivpuri News
- मृत व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी होने के पश्चात उनकी समग्र आई.डी. 11 जनवरी तक विलोपित करने के निर्देश / Shivpuri News
- खिलाड़ियों और शहर के कई साइकिलिस्ट ने साइकिलिंग करने का दिया संदेश / Shivpuri News
Be First to Comment