शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशखेड़ा में विगत दिवस खेत में काम
कर रही एक युवती के साथ पड़ौस में रहने वाले युवक ने बलात्कार कर दिया और
उसे जानसे मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त युवती
की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376, 506 का प्रकरण
पंजीबद्ध कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्र्षीय युवती 18
मार्र्च को शाम 5 बजे अपने खेत पर घास लेने गर्ई थी उस समय आरोपी राजेन्द्र
पुत्र हरिचरण कुशवाह निवासी गणेशखेड़ा वहां पहुंच गया और उसने युवती को
अकेला देख उसे पकड़ लिया और अपने साथ वहां स्थित एक पुलिया के नीचे ले गया
जहां आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्र्म की घटना कारित कर दी। बाद में उसने
युवती को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना का जिक्र किसी से भी किया तो वह उसे
जानसे मार देगा।
कर रही एक युवती के साथ पड़ौस में रहने वाले युवक ने बलात्कार कर दिया और
उसे जानसे मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त युवती
की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376, 506 का प्रकरण
पंजीबद्ध कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्र्षीय युवती 18
मार्र्च को शाम 5 बजे अपने खेत पर घास लेने गर्ई थी उस समय आरोपी राजेन्द्र
पुत्र हरिचरण कुशवाह निवासी गणेशखेड़ा वहां पहुंच गया और उसने युवती को
अकेला देख उसे पकड़ लिया और अपने साथ वहां स्थित एक पुलिया के नीचे ले गया
जहां आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्र्म की घटना कारित कर दी। बाद में उसने
युवती को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना का जिक्र किसी से भी किया तो वह उसे
जानसे मार देगा।
Be First to Comment