Press "Enter" to skip to content

अतिक्रमण को देख अधिकारियों ने जानबूझकर की अपनी आँखें बंद

मैन चौराहा से लेकर मैन बाजार तक शासकीय भूमि पर कर रखा है लोगो ने अतिक्रमण

पोहरी। शिवपुरी जिले की सबसे पिछड़ी तहसील जिसको पोहरी तहसील के नाम से जाना  जाता है बही पोहरी नगर में पहली बार अतिक्रमण करियो के विरोध प्रशासन ने कार्रवाई का मन बनाया था पर अतिक्रमणकारियों और अधिकारियो की मिलीभगत से अतिक्रमण के खिलाप कोई कार्यवाही नही की गई । पोहरीं में मैन चौराहा से लेकर किले के अंदर तक और मैन चौराहे से शिवपुरी रोड, मैन चौराहे से श्योपुर रोड की और सभी जगह अतिक्रमण करियो ने शासकीय भूमि पर कब्जे करके पक्के मकान व्  स्टाले जमा रखी हैं। पोहरीं चौराहा के दोनों ओरज़ अतिक्रमणकारियों के चलते आये दिनों पोहरी में जाम की स्थिति बन जाती है जिसे पोहरीं क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है मैन चौराहा पर इन अवैध अतिक्रमण के चलते कई हादसे हो चुके है कुछ दिनों पहले पोहरी एस. डी. एम अंकित अस्थाना के निर्दशन में सभी अतिक्रमण करियो को अतिक्रमण  हटाने के नोट जारी कर दिया थे इसके बाद भी अतिक्रमण  करियो ने प्रशासन के नोटिस को गभीरता से नही लिया प्रशासन द्वारा मैन चौराहा, शिवपुरी रोड, श्योपुर रोड, मैन बाजार के अतिक्रमण चिन्हित करके सभी अतिक्रमण करियो को अल्टीमेटम जारी करके 19 तारीख तक अपने अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया था लेकिन अव प्रसासन ने अतिक्रमण करियो के खिलाप अपने कदमो को पीछे हटा लिया है लोगो का कहना हे कि हर बार कोई नया अधिकारी आता हे और छिट पुट कार्य वाई  करके चला जाता है ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारियो की मिलीभगत से दबंग अतिक्रमणकारी अपना रौब जमाये हुए है लेकिन जो गरीब दुकान वाला या गरीब झोपडी वाला प्रसासन के लपेटो में आ रहे है हर बार जब भी अतिक्रमण हटाने की बारी आती है तब हर बार गरीबों को परेशानियों से झूझना पड रहा है

प्रशासन के डर हुआ ख़त्म, फिर करने लगे अतिक्रमण

पोहरी में अतिक्रमण हटाने की लहर में दवंग अतिक्रमणधारियो ने फिर से अपनी टीनसेट लगाना सुरु कर दिया है चाहे वह शिवपुरी रोड़ हो चाहे वह श्योपुर रोड हो अब प्रसाशन का डर पूरी तरह ख़त्म हो चुका है पहले तो कम अतिक्रमण किया हुआ था अब दिन प्रतिदिन अतिक्रमण फिर बढ़ता जा रहा है श्योपुर एवं शिवपुरी रोड पर आपको आसानी से नजर आ सकता है।

जनता की आस कलेक्टर से

पोहरी में अधिकारियो की मिलीभगत से दवंग अतिक्रमण कारियो के खिलाप कोई कार्यवाही नही की जाती लेकिन जब अतिक्रमण हटाया जाता है तब अधिकारियो का निशाना गरीब जनता होती है जब दवंग अतिक्रमणकारियों की तरफ अधिकारी जाते है तब अधिकारियो के हाथ अतिक्रमण हटाने से पीछे की और हो जाये है अब जनता की आस कलेक्टर ओपी श्रीवास्तब से है कि अतिक्रमण कारियो के खिलाफ़् कार्यवाही की जाये जिससे गरीव जनता अधिकारियो का शिकार न हो।

क्या कहते है ग्रामीणवासी

प्रशासन ने कितनी बार नोटिस जारी किये यह नोटिस हर साल आते है जब कोई नया अधिकारी आता है तभी नोटिस आते है पर कार्रवाई के नाम पर कुछ नही करते पाते

ललित शर्मा  निवासी पोहरी

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!