मोतियाबिंद के ऑपरेशन संपन्न
खनियांधाना। स्वास्थ्य विभाग के अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत गत दिवस खनियांधाना स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र के 12 मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में किये गये। जिन्हें डा. एच.पी.जैन एवं डा. एस.के.पुराणिक ने सफलता पूर्वक संपन्न किया। जानकारी के मुताविक उक्त मरीजों को पहले खनियांधाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां पर नेत्र सहायक पी.के.भरदेलिया नेत्र सहायक द्वारा जांच एवं भर्ती की गई बाद में 12 ऑपरेशन योग्य मोतियाबिंद मरीजों को शल्य चिकित्सा हेतु उपयुक्त चिन्हित किया गया तथा सभी मरीजों को खनियांधाना से शिवपुरी शासकीय वाहन से ले जाया गया जहां उनके ऑपरेशन हुये। सभी मरीजों को दवाइयां व चश्मा जिला अस्पताल द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराये गये व वापिस खनियांधाना छोड़ा गया।
खनियांधाना। स्वास्थ्य विभाग के अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत गत दिवस खनियांधाना स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र के 12 मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में किये गये। जिन्हें डा. एच.पी.जैन एवं डा. एस.के.पुराणिक ने सफलता पूर्वक संपन्न किया। जानकारी के मुताविक उक्त मरीजों को पहले खनियांधाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां पर नेत्र सहायक पी.के.भरदेलिया नेत्र सहायक द्वारा जांच एवं भर्ती की गई बाद में 12 ऑपरेशन योग्य मोतियाबिंद मरीजों को शल्य चिकित्सा हेतु उपयुक्त चिन्हित किया गया तथा सभी मरीजों को खनियांधाना से शिवपुरी शासकीय वाहन से ले जाया गया जहां उनके ऑपरेशन हुये। सभी मरीजों को दवाइयां व चश्मा जिला अस्पताल द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराये गये व वापिस खनियांधाना छोड़ा गया।
Be First to Comment