कलश यात्रा केे साथ कोलास में श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ

कोलारस-कोलारस नगर के मध्य कल्याण सिंघल उर्फ कल्लू सेठ खीरखाने परिवार द्वारा सप्त दिवसीय श्री श्री 108 संगीतमय श्री मद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ शनिवार को श्री गणेश जी के पूजन एवं कलश यात्रा निकाल कर प्रांरभ हुआ। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे के उपरान्त खीरखाने परिवार एवं उनके मिलने बाले सहयोगियो के द्वारा हनुमान मंदिर धर्मशाला से होते हुये। धर्मशाला मार्ग, ए बी रोड से होते हुये कथा स्थल कल्लू सेठ के निवास के सामने कलश यात्रा का समापन हुआ। जिसके बाद दोपहर करीब 2 बजे से श्री मद भागवत कथा का प्रारंभ कथा ब्यास पं. भरतलाल शास्त्री पुजारी राधाकृष्ण पंचायती मंदिर के श्री मुख से कथा के प्रथम दिवस श्री मद भागवत कथा का महात्म बताया गया। जिसमें भागवत कथा को लिखने की क्यो आवश्यकता पडी तथा सात दिवस में मनुष्य अपने जीवन को धन्य कैसे बना सकता है। इस संबंध में प्रथम दिवस कथा व्यास द्वारा कथा का महात्म बताया गया। आज कथा के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे के उपरान्त कथा प्रारंभ होगी। जिसमें राजा परीक्षत, शक्रदेव चरित्र, कलयुग का वर्णन कथा बाचक श्री पं. भरतलाल शास्त्री द्वारा खीरखाने परिवार एवं कथा का श्रवण करने बाले भक्तो को कथा रूपी अमृत श्रवण कराया जायेगा।
Be First to Comment