Press "Enter" to skip to content

फॉग डिवाइस हो रहे फेल, कोहरे के कारण ट्रेन यातायात बधित,


ग्वालियर। रेलवे ने कोहरे से निपटने के लिए सभी को फॉग डिवाइज उपलब्ध कराए थे, लेकिन कोहरा छाते ही तमाम प्रयास फेल साबित हुए हैं। आलम ये है कि एक दर्जन से अधिक ट्रेने 5-15 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंच रही है। कोहरे के कारण केवल दिल्ली ही नहीं भोपाल का रूट भी प्रभावित हुआ है, साथ ही इससे शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।कोहरे के कारण ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही रेलवे को खासा आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है। क्योंकि ट्रेन के अधिक लेट होने पर टिकट कैंसल कराने वालों की संख्या खासी बढ़ जाती है। इसी वजह से रेलवे कोहरे से निपटने के लिए लगातार नए नए प्रयोग कर रहा है। इसी कारण कुछ समय पहले सभी को फोग डिवाइज भी उपलब्ध कराए गए थे। साथ ही अब ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम का काम भी चल रहा है। हालांकि ये तमाम प्रयास कोहरा छाते ही फेल साबित होने लगते हैं,इसी बार भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। मंगलवार को हबीबगंज से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस रात 11 बजे के बाद ग्वालियर पहुंची है। इसी प्रकार ताज एक्सप्रेस 8.10 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 9.12 घंटे, भोपाल एक्सप्रेस 7.7 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 7.57 घंटे, तमिलनाडु एक्सप्रेस 11.11 घंटे, अमृतसर दादर एक्सप्रेस 13.52 घंटे, दक्षिण एक्सप्रेस 7.6 घंटे, अमृतसर नांदेड एक्सप्रेस 10.22 घंटे सहित करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेने घंटो देरी से ग्वालियर पहुंची है।
सुबह की ट्रेन शाम को पहुंची
कोहरे के कारण सुबह आने वाली ट्रेने शाम को पहुंच रही है। मंगलवार को जबलपुर से ग्वालियर आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस सुबह 5.33 बजे के स्थान पर रात 8 बजे बाद ग्वालियर पहुंची है। इसी प्रकार भोपाल की तरफ से आने वाली तेलंगना एक्सप्रेस 9.33 घंटे, श्रीगंगानगर नांदेड 13.30 घंटे, ताज एक्सप्रेस 7.58 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस 3.5 घंटे देरी से ग्वालियर पहुंची है।
विश्राम गृह में लगी भीड़
ट्रेनों के देरी से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पर विश्राम गृहों में यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। शताब्दी सहित कई ट्रेनों के अधिक देरी से पहुंचने पर लोगों ने अपने टिकट कैंसल कराए, जबकि कुछ ने ट्रेनों की लेटलतीफी को देखते हुए यात्रा ही रद्द कर दी है। वहीं कोहरे को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया है
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!