कैशलेस पेमेंट कर भराएं डीजल-पेट्रोल, मिलेगी छूट
नोटबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने और परेशान लोगों को राहत देने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है.
एक नए फैसले के तहत डेबिट, क्रेडिट कार्ड या ऐसे ही किसी अन्य डिजिटल तरीके से पेट्रोल, डीजल की पेमेंट करने पर कस्टमर को 0.75 फीसदी छूट मिलेगी.जी हां दिल्ली में कैशलेस पेमेंट करने पर आपको पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 40 पैसे सस्ता मिलेगा.दिल्ली में इस समय पेट्रोल का दाम 66.10 रुपए लीटर और डीजल का 54.57 रुपए लीटर है. छूट के बाद पेट्रोल 66.10 रुपए की जगह 65.60 पैसे और डीजल की कमत 54.57 से घटकर 54.16 रुपए हो जाएगी.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इसकी घोषणा की थी. ये छूट कस्टमर्स को कैशबेक के रूप में मिलेगी, पेमेंट के तीन दिन के बाद छूट वाली राशि खाते में आ जाएगा. आपकी जितने की पेमेंट होगा उतनी छूट मिलेगी.
पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने कहा है कि 0.75 प्रतिशत की रियायत सोमवार मध्यरात्रि से मिलनी शुरू हो जाएगी.
Be First to Comment