Press "Enter" to skip to content

विश्व जल दिवस पर गणेशा ब्लेस्ड स्कूल के छात्र निकालेंगे रैली

स्लोगनों के माध्यम से देंगे जल संरक्षण का संदेश
 
शिवपुरी। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय अशासकीय गणेशा ब्लेस्ड  पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘जल संरक्षण’ विषयांर्गत प्रेरक स्लोगनों के साथ एक रैली आयोजित की जाएगी। जिसमें जल के महत्व तथा संरक्षण का संदेश देते हुए विद्यार्थी जन जागरुकता के लिए अपनी सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं। उक्त रैली 21 मार्च को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। रैली माधव चौक से प्रारंभ होगकर राजेश्वरी रोड होते हुए कोर्ट रोड से निकलकर माधवचौक पर समाप्त होगी। स्कूल संचालक राजेश गुप्ता बताया कि जल की महत्ता को देखते हुए अब हमें जल संरक्षण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर पूरे शहर में कारगर जन-जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है। सबको जागरुक नागरिक की तरह जल संरक्षण का अभियान चलाते हुए बच्चों और महिलाओं में जागृति लानी होगी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!