कोलारस में ट्रक और कार में भिड़ंत
-हादसे में 1 की मौत, 3लोग गंभीर घायल
-घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
-मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक HR 55 G 8256 शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा था तभी कोलारस से 2 किलोमीटर दूर श्रीवास्तव होटल के पास स्कारपियो क्रमांक UP 32 FE 3729 आमने सामने से जोरदार भिडत हो गई जिसमें Scorpio चालक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया
Be First to Comment