Press "Enter" to skip to content

प्रतिबन्ध के बाद भी पोहरी क्षेत्र में खुलेआम चल रहा हे पॉलीथिन का करोबार

पोहरी। मप्र सरकार ने पॉलीथिन के कारण बढ़ने प्रदूसण और इनके खाने से हो रही जनबर्रो की मोत को देखते हुए राज्य में पॉलीथिन के प्रतिबन्ध पर पूणतं रोक लगा दी और इसके बाबजूद शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में पॉलीथिन का कारोबार बड़े जोरो पर चल रहा हे लेकिन अभी कुछ  दिनों पहले पॉलीथिन पर प्रतिबन्ध लग चूका हे जिससे कोई भी ब्यक्ति पॉलीथिन का ऊपयोग नही कर सकता लेकिन पोहरी क्षेत्र में हर दुकानों पर पॉलीथिन का ऊपयोग बड़े ही जोरो पर अभेद रूप से चल रहा हे जिससे पॉलीथिन कचड़े के रूप में  पॉलीथिन खा कर कई जानबर  मोत का सीकर हो चुके हे और इस से नगर में प्रदूसन फेल रहा हे लेकिन प्रदूसन और जनबरो की हत्या रोक ने के लिए राष्ट्पति जी के द्वारा  पॉलीथिन पर प्रतिबंद लगा दिया था लेकिन पोहरी क्षेत्र में हर दुकानों पर अवैध रूप सेपॉलीथिन का ऊपयोग हो रहा हे प्रसासन के बरिष्ट अधिकारियो की इन दुकानदारो पर नजर नही जा रही हे लगता हे कि अथिकारियो की मिली भगत से पोहरी क्षेत्र में अभेद रूप से चल रहा हे और इन दुकानदारो पर बरिस्ट अधिकारियो ने कर्यबहि करने से अपने हाथ पीछे हटा लिए हे

वोक्स
इन जगह हो रहा हे पॉलीथिन का अभेद करोबार
1 -किरनो की दुकानों पर 2-सब्जी की दुकानों पर
3-जनरल स्टोरों की दुकानों पर
4- दूध कि
डरियो पर
5-परचून की दुकानों पर
6-कपड़ो कई दुकानों पर
7-पानी की पाउचों पर आदि जगाओ पर पोहरी क्षेत्र में अभेद रूप से अधिकारियो की मिली  भगत से पॉलीथिन का करोबार खुले आम चल रहा हे
इन गांवों में चल रहा हे पॉलीथिन का अभेद कारोबार
पोहरी में
भटनावर मे
परीछा में
सिरशोद में
छर्च में
मरोरा आदि गावो में पॉलीथिन का अभेद कारोबार चल रहा हे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!