जेडीयू ने बीजेपी पर जमीन खरीद में फर्जीवाड़े का लगाया आरोप, संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग
जदयू ने बीजेपी के जमीन खरीद में भारी फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है साथ ही पूरे मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराए जाने की मांग की है.
जदयू कार्यालय में आयोजित जेडीयू प्रवक्ताओं की संयुक्त पीसी में प्रवक्ताओं ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि बिहार बीजेपी ने नगरपालिका क्षेत्र की जमीन को कृषि योग्य दिखाकर रजिस्ट्री कराई है.वहीं कई जमीन की रजिस्ट्री से पहले चौहद्दी में भी बदलाव किया गया है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी को जमीन खरीद की हकीकत बिहार की जनता को बताना होगा. जदयू अगले छह दिनों तक हर दिन बीजेपी से जमीन खरीद से जुडे सवाल करेगी और उसका जवाब बीजेपी को देना होगा.
जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने पूरे मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच करानें की मांग की. मालूम हो कि नोटबंदी के बाद से बीजेपी पर कई जिलों में बीजेपी ऑफिस से नाम पर जमीन खरीदने का आरोप लगा है.
Be First to Comment