इमरजेंसी हालात में पर्ची डालकर शर्मा मेडिकल स्टोर को खोला गया
पोहरी । दबाओं की ऑनलाइन बिक्री को लेकर पूरे भारत के केमिस्ट & रिगिस्ट दबा बिक्रेताओं द्वारा आज पोहरी में सभी मेडिकल स्टोरों की दुकानों को बंद किया गया ओर पर्ची डालकर शर्मा मेडिकल को खुलने का अध्य्क्ष दिनेश गुप्ता के द्वारा पर्ची डालकर चयन किया गया। केबल पोहरी में एक मात्र मेडिकल स्टोर खोला गया। पोहरी में सभी मेडिकल स्टोरों के दबा बिक्रेताओं द्वारा पोहरी में ऑनलाइन बिक्री को लेकर मेडिकल स्टोर बन कर ऑनलाइन बिक्री का विरोध प्रदर्शन किया गया
Be First to Comment