मेले से लौटते वक्त बामौरकलां थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र में बीती मध्यरात्रि हुए एक हादसे
में तीन बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों युवक राठ
पंचमपुर मेले से लौटकर आ रहे थे। तभी बुरहानपुर के सामने हादसे का शिकार हो
गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बामौरकलां
थाना प्रभारी केएन शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीती मध्यरात्रि
12 बजे से 2 बजे के बीच इसी वक्त ये तीनों बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए।
उनके अनुसार ये ललितपुर उत्तर में लगने वाले राठ पंचमपुर मेले से लौट रहे
थे। मृतकों में जयभान पुत्र बालचंद लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी नावनी थाना
चंदेरी, उमेश पुत्र ऊदम सिंह लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी छपराचक थाना चंदेरी
और राजपाल पुत्र दशरथ लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी खिरिया थाना बामौरकलां
शामिल हैं। ये सभी टीव्हीएस बाइक पर सवार थे। संभवत: ये किसी वाहन को
ओवरटेक करने के प्रयास में हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस
मौके पर पहुंच गई और शवों को पीएम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम उपरांत
शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
Be First to Comment