Press "Enter" to skip to content

गुडर रोड गड्डो ओर गंदे पानी मे तब्दील नही है नाली निर्माण


 खनियॉधाना —  नगर को बामोरकला गुडर ओर करीब 30 गांव से जोड़ने बाला गुडर रोड आज कल गड्डो ओर गंदे पानी भराव के लिये आशू वहा रहा है इस रोड में पिछले कुछ वर्षो से गड्डो में तब्दील हो गया ओर यह गड्डो में नाली निर्माण नही होने से नाली का गंदा पानी गड्डो में भरा हुआ है जिससे आबागमन में लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह रोड पी डब्लू डी की है पर नाली निर्माण नगर परिषद को करना है दोनों बिभाग इस रोड ओर नाली की ओर कोई ध्यान नही दे रहे है दूषित पानी निकासी के उचित प्रबंध की माग कई बार  पी डब्लू डी ओर नगर परिषद से की पर दोनों बिभाग कही मिट्टी तो कही गिट्टी डलवा देते है पर इस रोड निर्माण के लिये किसी भी आलाधिकारी की नजर नही पड़ती  लेकिन अब तक इस पर न तो जिला प्रशासन ने ध्यान दिया, न ही नगर पालिका ने अब यह रोड बरसात में बिकराल समस्या में आ जायेगा और रोड के गड्डो में बरसात का पानी भरते ही जगह जगह तलाइयो में तब्दील हो जायेगा और इस रोड पर निवासरत लोगों के लिए ओर यात्री को यह रोड नासूर बन जायगी

खनियाधाना नगर के गूडर रोड  की यह मुख्य समस्या है। लेकिन इससे गूडर रोड के ही लोग नहीं, बल्कि नगर व आस पास  के लोगो को भी आने जाने मे खासी परेशानी होती  हैं। गूडर रोड पर यह समस्या विकट रूप ले चुकी है। एक तो जर्जर सड़क, ऊपर से जलभराव। ऐसे में नागरवासी  करे तो क्या करे | 
नगर परिषद को करना चाहिये नाली निर्माण :– अगर नगर परिषद इस रोड पर नाली निर्माण करा दे तो आने जाने और यहाँ के स्थानिय लोगो को यह समस्या 50% हल हो जायेगी और जो रोड पर पानी भराओ जो होता है वह नालियों के माध्यम से निकल जायेगा
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!