भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के घर चोरी, चांदी की चार शहनाई गायब
भारत रत्न से सम्मानित स्व. उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के वाराणसी स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है.
चोरों ने चौक थाना क्षेत्र के चहमामा इलाके में स्थित उनके बंद पड़े घर से चांदी की चार और लकड़ी की एक कीमती शहनाई पर हाथ साफ़ कर दिया. चोरों ने खां को अवॉर्ड में मिला सोने के कंगन चुरा लिए.फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि कब और कैसे शहनाइयां गायब हुईं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और उसका दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
वाराणसी के एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हम अपने तहकीकात में हर तथ्यों को शामिल कर रहे हैं. एक टीम मामले के खुलासे के लिए लगाई गई है.
Be First to Comment