Press "Enter" to skip to content

बदलेगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का फॉरमैट , जीतने वाले को मिलेंगे सौ-सौ के नोट

बदलेगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का फॉरमैट , जीतने वाले को मिलेंगे सौ-सौ के नोट

सोलह साल पहले शुरू हुए शो कौन बनेगा करोड़पति ने टी.वी. की दुनिया में क्रांति ला दी. शो ने पारम्परिक सास बहू के सीरियल से राहत भी दी और जनता को ज्ञानवर्धक तरीके से मनोरंजन भी.
शो के अब तक नौ सीजन्स आ चुके हैं. कुछ दिन पहले ही फेसबुक लाइव के दौरान अमिताभ ने खुलासा किया अगले वर्ष केबीसी का नया सीज़न शुरू होगा.एक फैन ने पूछा कि सर केबीसी में जीत की रकम चेक के द्वारा दी जाती है. पर आप तो देख ही रहे हैं कई समय से बैंकों में लम्बी लाइनें लगी हैं. ऐसे में अब चेक देना तो व्यर्थ होगा.
अमिताभ इस सवाल पर निरुत्तर हो गए. उन्होनें कहा कि वह इस बात पर प्रोड्यूसर्स से चर्चा कर के बताएंगे. अगले दिन अमिताभ ने प्रेस वार्ता बुलाई और जनता को सम्बोधित किया.
उन्होनें अपने हाथ रगड़ते हुए कहा ‘देवियों और सज्जनों मैं हूं अमिताभ बच्चन और आप देख रहे हैं कौन बनेगा.. (तभी बगल में बैठे व्यक्ति ने कोहनी मार कर अमिताभ को याद दिलाया कि यह कोन बनेगा करोड़पति नहीं है, अमिताभ ने सम्भालते हुए कहा ) करोड़पति के लिए हो रही प्रेस कान्फ्रेंस. कल एक सज्जन ने हमसे पूछा था कि अब चेक ये पेमेंट कैसे होगा इसीलिए हमने फॉर्मैट में बदलाव किया है.
इस सीज़न में हम जीतने वाले को 100 रुपए के नोट में राशि देंगे. हालांकि यह राशि एक करोड़ तो नहीं होगी पर टैक्स ना लगे इसीलिए रकम ढाई लाख ले कम की होगी. इसके अलावा हमारे स्पांसर बैंक की तरफ से एटीएम की लाइन साल में 20 बार स्किप करने का मौका मिलेगा. इस घोषणा के बाद लोग कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए अति उत्साहित हैं.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!