खुले में शौच करने वालों पर होगी कार्यवाही
फरवरी तक पिछोर एवं खनियांधाना होंगें खुले में शौच मुक्त नगर: एसडीएम
खनियांधाना। एसडीएम संजीव जैन ने आज पिछोर एवं खनियांधाना नगर परिषद की स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बैठक अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पिछोर में सम्पन्न हुई बैठक में एसडीएम ने 28 फरवरी 2017 तक पिछोर एवं खनियांधाना नगर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष खनियांधाना शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पिछोर संजय पाराशर, सीएमओं अशोक यादव, खनियांधाना सतीष दुबे, उपयंत्री पिछोर रघुवीर शर्मा, खनियांधाना धर्मेन्द्रसिंह भदौरिया एवं ठेकेदार उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एसडीएम श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक घर में शोचालय का निर्माण हो, इस कार्य का आगे बढाने के लिए प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता दल का गठन किया गया जिसमें पार्षद, वार्ड प्रभारी एवं पांच महिलाओं को शामिल किया जावे। उक्त दल लोगों मे जागरूकता पैदा करेगा। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को प्रेरित किया जावे। इस काम को आगे बढाने के लिए अभियान का रूप देकर प्राथमिकता से निपटाएं। वार्डों में एनाउंसमेंट कराए, स्वच्छता दूत बनाएं, जो लोगों को शौचालय बनवाने हेतु प्रेरित करें। खुले में शौच करने वालों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 269, 270, 334 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। खुले में शौच करना दण्डनीय अपराध है। एसडीएम ने कहा कि शाासन द्वारा 31 मार्च का समय दिया है परन्तु हम यह लक्ष्य 28 फरवरी तक पूर्ण करेंगे। अगर कोई नगर परिषद 26 जनवरी तक यह लक्ष्य पूरा कर लेती है, तो उसे 26 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित कराया जावेगा।
Be First to Comment