Press "Enter" to skip to content

एटा में गरजे अमित शाह, कहा- नोटबंदी का जाप कर रहे हैं अखिलेश-माया

एटा में गरजे अमित शाह, कहा- नोटबंदी का जाप कर रहे हैं अखिलेश-माया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को एटा में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर जमकर निशाना साधा.
अमित शाह ने कहा कि 7 नवंबर से पहले कालेधन पर प्रधानमंत्री पर उंगलियां उठाने वाले अखिलेश यादव और मायावती अब नोटबंदी की जाप कर रही हैं.उन्होंने कहा, “ यूपी में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ, विकास नहीं. अब विपक्ष नोटबंदी की जाप कर रहा है. मोदी सरकार ने यह फैसला कालेधन को रोकने के लिया, लेकिन ममता बनर्जी तिलमिलाई हुई हैं. राहुल गांधी रोज पैदल मार्च निकाल रहे हैं, मायावती के चेहरे की हवाईयां उड़ी हुई हैं तो वहीं अखिलेश को होश ही नहीं है.”
शाह ने कहा कालेधन के पेनाल्टी का पैसा गरीबों के लिए खर्च होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर 12 लाख करोड़ का घोटाला किया. मोदी सरकार के ढाई साल बाद भी विपक्ष घोटाले का एक भी आरोप नहीं लगा पाई.
शाह ने कहा कि प्रदेश में 14 साल तक कभी बसपा तो कभी सपा की सरकार रही. सपा सांपनाथ है तो बसपा नागनाथ. दोनों ने मिलकर जनता को लूटा है. शाह ने अपील की कि बीजेपी की सरकार बनवाईये. हम युवाओं को रोजगार देना चाहते हैं और प्रदेश का विकास करना चाहते हैं.
और क्या कहा अमित शाह ने?
  • यूपी सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही. जला हुआ ट्रांसफार्मर क्या विकास कर पाएगा? सपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दीजिए
  • यूपी में बीजेपी सरकार बनाएगी. बदलाव सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है
  • युवाओं के लिए मुद्रा योजना लाए हैं. पीएम मोदी ने बहुत सारी योजनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने 92 योजनाएं जनता के लिए बनाई
  • किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी. ढाई साल से यूरिया सबको मिल रहा है.
  • यूपी के लिए ढाई लाख करोड़ रुपये केंद्र ने दिया
  • पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की गई. राहुल बाबा आपकी सरकार थी तो घपले, घोटाले होते थे.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!