भागलपुर में प्रॉपर्टी डीलर की बीच बाजार में गोली मार कर हत्या
बिहार के भागलपुर के सन्हौला बाजार में अज्ञात अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर अशोक मण्डल को गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
बताया जाता है कि अपने मित्र के साथ मृतक अशोक होटल से खाना खाकर बाहर निकला तभी पहले घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. सिर और पेट में गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद से बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ अमित कुमार नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे पुलिस थाने लेकर पहुंची है वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
घटना के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है.
Be First to Comment