कस्बे मे चार्चाए फासी लगाकर की बलिका ने आपनी जीवन लीला समाप्त
सिरसौद-आमोला थाना क्षेत्र आर्दश ग्राम सिरसौद मे शुक्रवार देर रात एक बलिका ने संदिग्ध परिस्थिति मे फासी लगाकर के अत्म हत्या कर आपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है ! उसके बाद परिजनो ने उसका गुपचुप तरीके से दह संस्कार कर दिया है यह घटना कस्बे मे चार्चा का बिषय बनी हुई है ! जानकारी के आनुशार आर्दश ग्राम सिरसौद मे देर रात एक बलिका आज्ञात कारणो के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर आपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी ! जिसे परिजनो ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही दह संस्कार कर दिया है ! पुलिस का कहना कि गाव मे फासी लगाने व गुपचुप तरिके से अंतिम संस्कार कोई मामला संज्ञान मे नही आया है ! अगर ऐसा हुआ है तो दिखावाकर कार्यवाही की जाएगी!
Be First to Comment