Press "Enter" to skip to content

प्रकृति में होने वाले परिवर्तन से होता है वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास: बीआरसीसी तोमर

छात्रों द्वारा विज्ञान के आविष्कार विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न
शिवपुरी। राज्य शासन के आदेश के पालन में शा.मा.वि.इन्द.ग

ढ़ में राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जे.एस.के. के मा.वि.विद्यालयों के होनहार बच्चों ने सहभागिता की। ए.पी.सी. माजिद अली के मार्गदर्शन में मोबोलाईजेशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विकासखण्ड शिवपुरी में किया जा रहा है उसी श्रृंखला में जे.एस.के अंतर्गत होनहार छात्र/छात्राओं से विज्ञान अविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में बी.ए.सी.मजीद खॉन तथा सी.ए.सी. रविन्द्र  द्विवेदी एंव भगवान स्वकरूप द्वारा उपस्थित बच्चों को विज्ञान विषय में किस प्रकार ज्ञान अर्जन करके नये-नये अविष्काोर व मॉडल विकसित किये जाए इस संबध में बताया। बच्चों को प्रेरणा स्वयरूप रविन्द्र द्विवेदी ने विज्ञान को प्रकृति से जोड़ते हुए शानदार उदाहरणों के माध्यम से परिचर्चा की जिसमें बच्चों ने बड़ चड़कर भाग लिया एंव पूछे गये प्रश्नों के सटीक जबाब दिए। बी.आर.सी.सी. अंगद सिंह तोमर के अनुसार बच्चे  राष्ट्र की धरोहर है इनको सदा लगनशील व प्रयत्नशील होना चाहिए। कार्यक्रम में ऐसे छात्र/छात्राओं द्वारा जिन्होंने विज्ञान विषय में प्रश्नों के सटीक जबाब दिए एवं परिचर्चा में भाग लिया उन सभी को पुरूस्कार वितरण किया गया। अगला कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में कुवंरपुर जे.एस.के. के ग्राम खजूरी में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत जनशिक्षा केन्द्र के मा.वि. गहलोनी, रातीकिरार, खजूरी के छात्र/छात्रओं के द्वारा आकर्षक विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। संतोष व्यास बी.ए.सी. द्वारा छात्र/छात्राओं के मॉडलों को देखा गया तथा प्रत्येलक मॉडल पर चर्चा की गई तथा उनके अनुसार विज्ञान का महत्व व आज के जीवन में उसका क्या महत्व है बताया गया विशाल शर्मा सी.ए.सी. द्वारा छात्रों को बताया गया कि विज्ञान बहुत ही रोचक एवं महत्वपूर्ण विषय है मॉडलों एवं प्रयोगों द्वारा इसे आसानी से समझा एवं पढ़ा जा सकता है। बी.ए.सी.संतोष व्यास एवं सी.ए.सी. मनोज खत्री द्वारा उत्कृष्ट मॉडलो को पुरूस्कार दिया गया तथा शेष छात्रों को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। ग्राम से उपस्थित सभी पालकों को पेन एवं फोल्डर का वितरण किया गया कार्यक्रम में मा.वि. के शिक्षक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। सी.ए.सी. भगवान स्वरूप द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!