प्रवासी श्रमिकों का रोजगार सेतु पोर्टल में पंजीयन में धीमी प्रगति पर कलेक्टर नाराज
टीएल बैठक में अधिकारियों को दिए कड़े निर्देष
दतिया। सोमवार को नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में टीएल बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर रोहित सिंह ने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों को उनके कौषल के अनुरूप रोजगार दिलाए जाने तथा रोजगार उपलब्ध कराने वाले नियोक्ताओं एवं संस्थानों का रोजगार सेतु पोर्टल में तत्परता से पंजीयन कराए जाने की जरूरत है। उन्होंने इस दिषा में गंभीरता से कार्य करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत सेवढ़ा, दतिया व भांडेर तथा नगर पंचायत सेवढ़ा में प्रवासी श्रमिकों का कम पंजीयन किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने श्रमिकों को जाॅबकार्ड समय सीमा में बनाकर बाहर से आए श्रमिकों को काम देने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने बारिष को दृष्टिगत रखते हुए मरम्मत योग्य सड़कों एवं पुलियों की मरम्मत का कार्य जल्द कराने के निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को निर्देष दिए, ताकि आवागमन बाधित ना हो सके। सड़कों के षोल्डर्स को ठीक करा दें और वहां लगी झाड़ियों को कटवा दें।
——
किसानों का ना रूके भुगतान-
उर्पाजन केन्द्रों में अपने अनाज का विक्रय करने वाले किसानों को उनकी उपज के भुगतान की स्थिति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि उन किसानों की सूची प्रस्तुत की जाए, जिनका भुगतान बकाया है। उन्होंने समय पर किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान करने के अधिकारियों को निर्देष दिए।
——–
नगर की साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देने के निर्देष-
कलेक्टर ने नगर की साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारियों केा निर्देष दिए सीएमओ तथा नगरीय निकाय के प्रषासक दोनों नगर में घूमें ओर साफ-सफाई व्यवस्था को देखें। यह सुनिष्चित किया जाए कि नालियों में पानी ना भरे तथा नालियों का पानी जल पूर्ति पाइप लाइन में न जाने पाए। कार्यपालन यंत्री पीएचई से कहा कि वह यह देखें कि कितने हैंडपंपों में गंदा पानी आ रहा है और कितने हैंडपंप बंद हैं तथा कितने हैंडपंपों का जल षोधन किया है।
—–
कोरोना संक्रमण के प्रति सजग रहंे अधिकारी
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि हमें केारोना संक्रमण को लेकर सजग रहने की जरूरत है। इसके लिए अधिकारी सतर्कता मूलक कदम उठाएं। बरसात को दृष्टिगत रखते हुए काम किया जाए। उन्होंने सीएमएचओ उदयपुरिया को निर्देष दिए कि मलेरिया से बचाव के लिए कीटनाषक दवा का छिड़काव कराया जाए। एसडीएम, सीएमओ व सीईओ जनपद पंचायत को निर्देष दिए कि वे मेडीकल स्टोर्स की रेण्डम चेकिंग करें और यह देखें कि वहां से जिन लोगों को सीधे सर्दी, जुकाम, खांसी की दवाई दी जाती है, तो मेडीकल स्टोर्स उसकी सूचना हमें अवष्य दें। क्योंकि कई लोग ऐसी बीमारी के लिए सीधे ही दवा खरीद लेते हैं।
कलेक्टर ने जिले में कार्यरत फीवर क्लीनिकों की स्थिति की जानकारी रखने के निर्देष एसडीएम को दिए तथा कहा कि यह देखें कि बीएमओ मुख्यालय पर रहते हैं या नहीं। कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में जल्द जांच करने और वास्तविक क्षति होने पर प्रभावित व्यक्तियों को तत्परता से राहत दिलवाने के राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंने बिजली का तार टूट जाने से हुई क्षति के प्रकरणों में प्रभावित व्यक्तियों को जल्द राहत दिलवाने के कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को निर्देष दिए।
Be First to Comment