घर में बेटी की शादी के लिए रखे थे गहने, चोरों ने कर लिया हाथ साफ

बिहार के सासाराम में चोरों ने रविवार की देर रात एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.
रोहतास जिले के सूर्यपुरा में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कर घर में रखे गहने, कपड़े, कैश समेत ढ़ाई लाख की सम्पति चुरा ली और भाग निकले. सूर्यपुरा के घोवनडीह में जिस घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उसके गृहस्वामी ने बेटी की शादी के लिय गहने और पैसे जमा कर रखे थे.चोरों ने गहना चुराने के साथ ही घर में रखे नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया. सुबह में जब घर के लोगों को पता चला तो खोजबीन की गई.
इस दौरान गांव से दूर चोरी किया गया कुछ सामान बरामद किया गया. चोरी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस टीम चोरों की धरपकड़ के लिये छापेमारी कर रही है.
Be First to Comment