7 पुलिस, 8 पत्रकार, 7 अतिथियों, 4 नगरपालिका, 1 समाजसेवी, 11 प्रतिभाओं 21 छोटी बच्चियों, का होगा सम्मान
मानस भवन गुना में दोपहर 2 बजे से होगे सभी कार्यक्रम
गुना। रजक समाज के आराध्य देव और राष्ट्रीय संत, संत श्री गाडगे बाबा की 144 वी जयंती आज मानस भवन गुना में धूमधाम से मनाई जावेगी। पुलिस, पत्रकार, नगरपालिका, प्रतिभाओं सहित अन्य लोगों का होगा सम्मान।
रजक महासमाज मध्य प्रदेश के प्रदेश सचिव राजेश रजक मातापुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रजक महासमाज संगठन जिला इकाई गुना के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत श्री गाडगे बाबा की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। रजक महासमाज के सभी कार्यक्रम मानस भवन गुना में ही होगे। रजक महासमाज के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भडेरिया और जयंती संयोजक मुकेश रजक, जिला अध्यक्ष बंटी झाला, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा रजक ने जिले के सभी रजक बंधुओं से जयंती महोत्सव में आने का अनुरोध किया है। साथ ही शहर के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि जहां-जहां रजक समाज बंधु कार्य करते हैं उनको जयंती के दिन छुट्टी दी जाए ताकि वह जयंती महोत्सव में शामिल हो सकें। साथ ही रजक समाज के सभी जन, जयंती के दिन किसी भी जगह कार्य करने के लिए नहीं जावे।
कार्यक्रम के लिए अतिथियों में श्रीमती अर्चना बल्लू चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती वंदना मांढरे महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, आरसी अहिरवार एसएसओ एफएसएल यूनिट पुलिस विभाग गुना, आरके मिश्रा एक्स डीएसपी क्राइम ब्रांच छत्तीसगढ़ रायपुर शामिल होंगे।
जयंती कार्यक्रम में इनका होगा सम्मान जयंती कार्यक्रम के अतिथियों में श्रीमती अर्चना बल्लू चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना मांढरे प्रदेश महिला अध्यक्ष श्री आर.सी.अहिरवार एसएसओ एफएसएल यूनिट पुलिस विभाग गुना श्री आर.के मिश्रा पूर्व डीएसपी क्राइम ब्रांच छत्तीसगढ़ रायपुर। श्री बंटी झाला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा रजक महिला जिला अध्यक्ष का सम्मान किया जायेगा।
पुलिस विभाग गुना के उमेश मिश्रा थाना प्रभारी म्याना, आर. के. गुप्ता थाना प्रभारी चाचौड़ा, उप निरीक्षक गौरी शंकर शर्मा थाना चाचौड़ा, लक्ष्मी नारायण यादव पुलिस फोटोग्राफर,योगेश शर्मा सब-इंस्पेक्टर सिटी कोतवाली गुना, भागीरथ शाक्य सब इंस्पेक्टर सिटी कोतवाली गुना,
राकेश शर्मा सब इंस्पेक्टर सिटी कोतवाली गुना सहित शहर के समाजसेवी राजीव सोनी का होगा सम्मान।
शहर में स्वच्छता अभियान के लिए कार्य करने के लिए नगर पालिका परिषद गुना के दीपक किरार, अमित उर्फ नीटू आर्य, शकील खान, सुनील वाल्मीकि सफाई दरोगा का सम्मान किया जायेगा।
पत्रकार जगत के 8 पत्रकार,11 प्रतिभावान छात्र छात्राओं, व रजक समाज में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत 5 साल से छोटी रजक समाज की 21 बच्चियों का भी सम्मान किया जायेगा।
Be First to Comment