आज होगा रांची की निर्भया का अंतिम संस्कार, स्पेशल टीम कर रही मामले की जांच
हैवानों की दरिंदगी की शिकार हुई रांची की निर्भया का अंतिम संस्कार शनिवार को होगा. अंतिम संस्कार पीड़िता के पैतृक गांव सिल्ली में होगा. अंतिम यात्रा में परिवार के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में पीड़िता के कॉलेज के छात्र और समाज के विभिन्न वर्ग के लोग शामिल होंगे.रतलब है कि शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती की रहने वाली रांची की निर्भया की दरिदों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने शुक्रवार देर रात तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है. टीम में दो डीएसपी और तीन थानेदार शामिल हैं. सीआईडी और एफएसएल की टीम इन्हें जांच में मदद करेगी.
Be First to Comment