Press "Enter" to skip to content

आज होगा रांची की निर्भया का अंतिम संस्कार, स्पेशल टीम कर रही मामले की जांच

आज होगा रांची की निर्भया का अंतिम संस्कार, स्पेशल टीम कर रही मामले की जांच




हैवानों की दरिंदगी की शिकार हुई रांची की निर्भया का अंतिम संस्कार शनिवार को होगा. अंतिम संस्कार पीड़िता के पैतृक गांव सिल्ली में होगा. अंतिम यात्रा में परिवार के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में पीड़िता के कॉलेज के छात्र और समाज के विभिन्न वर्ग के लोग शामिल होंगे.रतलब है कि शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती की रहने वाली रांची की निर्भया की दरिदों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने शुक्रवार देर रात तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.  मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है. टीम में दो डीएसपी और तीन थानेदार शामिल हैं. सीआईडी और एफएसएल की टीम इन्हें जांच में मदद करेगी.

सबकी थी लाडली 
रांची की निर्भया चार बहनों में सबसे छोटी और लाडली थी. पड़ोसियों के मुतबिक वह हंसमुख थी और सभी से प्यार से बात करती थी. कॉलेज में भी वह सबकी चहेती थी.  उसका शव जब पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया तो पीछे पीछे कॉलेज के सैकड़ों छात्र जुलूस की शक्ल में साथ आ गए. वे पीड़िता को न्याय दिलाने और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!