Press "Enter" to skip to content

भाजपा नेता रिझारी के निर्देश पर किसान रेस्ट हाउस का जीर्णोधार प्रारंभ

भाजपा नेता रिझारी के निर्देश पर किसान रेस्ट हाउस का जीर्णोधार प्रारंभ
Displaying 29 shiv 09.jpg
कोलारस। कोलारस कृषि उपज मण्डी जो कि वी ग्रेड में सुमार राजस्व आय के मामले में जिले की नम्बर 1 अनाज मण्डीयो में सुमार है। मण्डी समिति के लिए चुनाव अगले वर्ष 2017 में होना है। इससे पूर्व मण्डी समिति किसानो को हर संभव सुविधा देने में पीछे भला रहने बाली कहां है। क्यो कि चुनाव में जाने से  पूर्व मण्डी समिति अपने कार्य काल में हुये। कार्यो को किसानो के बीच जाकर गिना सके। कोलारस मण्डी में निर्वाचित मण्डी डायरेक्टर से लेकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भले ही पद में ऊपर नीचे क्यो न हो किन्तु अधिकारो के मामले में सभी समान नजर आते है। इसी का परिणाम कोलारस मण्डी में दिखाई देने लगा है। कोलारस मण्डी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का कहना है कि मण्डी में भ्रमण के दौरान मंत्री प्रतिनिधि एवं मार्केटिंग से मण्डी प्रतिनिधि भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी द्वारा किसानो को सुविधा देने के उददेश्य से मण्डी रेस्ट हाउस को किसानो के रूकने लायक बनाने का निर्देश मण्डी सचिव को दिया था। भाजपा नेता रिझारी के निर्देश पर किसान रेस्ट हाउस से लेकर मण्डी कार्यालय में मरम्मत का कार्य जारी है। इसके अलावा पानी की समस्या को हल करने के लिए मण्डी प्रांगण में मंगलवार को नवीन नलकूप का उत्खन्न का कार्य भी किया गया। कुल मिला कर चुनाव से पूर्व बर्तमान समिति किसानो को खुश करने के लिए रेस्ट हाउस, नवीन नलकूल उत्खन्न के अलावा अन्य सुविधाये देने का पूरा पूरा प्रयास कर रही है। इसके अलावा इन दिनो चैक से भुगतान के कारण मण्डी की आवक करीब 500 बोरी होने के बाबजूद किसानो को हर संभव  सुविधा देने में मण्डी समिति एवं प्रवंधन पीछे नही है। 
बॉक्स
कोलारस मण्डी के नये प्रांगण हेतु मिली अनुमति
कोलारस कृषि उपज मण्डी के बर्तमान प्रांगण में जगह की कमी के चलते समिति द्वारा नये मण्डी प्रांगण का प्रस्ताव तैयार कर डी एस कार्यालय ग्वालियर भेजा था। जहां से नये मण्डी प्रांगण के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। यदि मण्डी वोर्ड नये प्रांगण के लिए अनुमति देता है। तो वाईपास फोरलाईन से भडौता मार्ग रामपुर के बीच 140 वीघा शासकीय नम्बर में 100 बीघा भूमि में नवीन कृषि उपज मण्डी का निर्माण   
शीघ्र ही प्रारंभ हो सकता है। इसके अलावा बर्तमान मण्डी प्रांगण में सब्जी एवं फल मण्डी चालू होती है। तो इससे मण्डी समिति कोलारस एवं मण्डी बोर्ड को मिलने बाले राजस्व में काफी लाभ होने की बात मण्डी समिति द्वारा कि जा रही है। 
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!