ओरछा :– मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ जनपद के थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लाड़पुरा में एक घर में सुवह सुवह विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन घायल हो गये। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपने दल बल के मौके पर पहुंचे और राहत कार्य करते हुए घायलों को निकाला। इसके बाद उन्हें झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया
लाड़पुरा में नत्थु कुशवाहा अपने परिवार के साथ रहता था। उसका दो मंजिल मकान था बुधवार की तड़के सुबह अचानक उसके मकान में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज सुनकर आस-पास हड़कम्प मच गया।
यह विस्फोट कैसे हुआ यह कह पाना अभी संभव नही है फिलहाल एक बात स्पष्ट है कि घर में काफी मात्रा में विस्फोट सामग्री रखी हुई थी। यह विस्फोट सामग्री घर में क्यों रखी गई और कहां से आई। इसकी छानबीन करने में पुलिस जुट गई है

Be First to Comment