चेन्नई टेस्ट: उमेश यादव ने राशिद को पवेलियन भेजा, डॉसन क्रीज पर अड़े
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और वह धीरे-धीरे विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही है.आदिल राशिद और लियॉम डॉसन ने मजबूत साझीदारी कर भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया. राशिद ने 60 रनों की पारी खेली.
खतरनाक बल्लेबाज मोइन अली को उमेश यादव ने पवेलियन भेजकर टीम को बड़ी राहत दिलाई. मोइन अली ने 262 गेंदों पर 146 रनों की पारी खेली. इस पारी में मोइन ने 13 चौके और एक छक्का जमाया.
पहले ओवर में विराट कोहली ने गेंद रविचंद्रन अश्विन को थमाई और अश्विन ने टीम को कामयाबी दिलाई. अश्विन की फिरकी में फंसकर बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद इशांत शर्मा ने बटलर को शिकार बनाया. बटलर 17 गेंदों पर केवल 5 रन बना सके.
इससे पहले मैच के पहले दिन टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका केटान जेनिंग्स (1) के रूप में लगा. उन्हें सात के कुल योग पर इस मैच में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने आउट किया.
कप्तान एलिस्टर कुक (10) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और रवींद्र जडेजा की गेंद पर 21 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए.
कुक ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 हजार रन भी पूरे किए. उन्होंने 10 साल 290 दिनों में इतने रन अपने खाते में जोड़े हैं. इसके बाद रूट और अली ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 186 रनों की साझेदारी की.दोनों ने पहले सत्र में कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. रूट का यह भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट मैच है. वह भारत के खिलाफ हर मैच में 50 से ज्यादा स्कोर करने में कामयाब रहे हैं.
पहले सत्र में दो विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में रूट का एक मात्र विकेट गंवाया. शतक की ओर बढ़ रहे रूट को जडेजा ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करवाया. रूट का विकेट 167 के कुल स्कोर पर गिरा. रूट ने अपनी पारी में 144 गेंदें खेलीं और 10 चौके लगाए.
अली ने जॉनी बेयर्सटो (49) के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े. बेयर्सटो को दिन के आखिरी सत्र में जडेजा ने अपना तीसरा शिकार बनाया. अर्धशतक से एक कदम दूर बेयर्सटो जडेजा की गेंद पर लोकेश राहुल का आसान से कैच दे बैठे.
Be First to Comment