जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक
मेजबान इंडिया ने सोमवार शाम को खले गए ग्रुप डी के मैच में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर 9 अंकों के साथ पूल में शीर्ष पर है.
क्वार्टर फाइनल में इंडिया का मुकाबला 15 दिसंबर को स्पेन के साथ होगा.
लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खले गए मुकाबले में भारत ने जोरदार शुरुआत की. मैच के 11वें मिनट में ही कप्तान हरजीत सिंह ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी.
इस बीच भारत को पहला पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे साउथ अफ्रीकी गोलची ने बचा लिया. इसके बाद भारत एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमले किये लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके.
खेल के 28वें मिनट में साउथ अफ्रीका को पहला पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे काइल ने गोल में तब्दील कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
लंच ताजक यह स्कोर बरकरार रहा. इसके बाद 55वें मिनट में टीम के स्टार खिलाड़ी मंदीप सिंह ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए भारत के लिए दूसरा गोआल कर बढ़त दिला दी.
Be First to Comment