बालिका के साथ छेड़छाड़ पुलिस ने दर्ज किया मामला
पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के महोबा गांव में अकेली युवती के घर में घुसकर एक युवक ने युवती के साथ अश हरकत कर दी। इस बात की शिकायत युवती ने अपने परिजनों के की। परिजन युवती को लेकर भौंती थाने पहुॅचे जहॉ पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शीला पुत्री मोनू लोधी परिवर्तित नाम उम्र 17 वर्ष निवासी महोवा अपने घर पर अकेली थी। युवती के माता पिता खेत पर गये हुए थे। तभी गांव का ही आरोपी नीतेश लोधी घर में घुस आया और युवती का हाथ पकड़ लिया। तब तक युवती के परिजन भी आ गये। परिजनों को देखकर आरोपी मौके से भाग गया। इस बात की शिकायत युवती ने भौंती थाने में की। जहॉ पुलिस ने आरोपी नीतेश लोधी के िालाफ धारा 354, 456,294 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के महोबा गांव में अकेली युवती के घर में घुसकर एक युवक ने युवती के साथ अश हरकत कर दी। इस बात की शिकायत युवती ने अपने परिजनों के की। परिजन युवती को लेकर भौंती थाने पहुॅचे जहॉ पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शीला पुत्री मोनू लोधी परिवर्तित नाम उम्र 17 वर्ष निवासी महोवा अपने घर पर अकेली थी। युवती के माता पिता खेत पर गये हुए थे। तभी गांव का ही आरोपी नीतेश लोधी घर में घुस आया और युवती का हाथ पकड़ लिया। तब तक युवती के परिजन भी आ गये। परिजनों को देखकर आरोपी मौके से भाग गया। इस बात की शिकायत युवती ने भौंती थाने में की। जहॉ पुलिस ने आरोपी नीतेश लोधी के िालाफ धारा 354, 456,294 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment