शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की कार्यवाही
शिवपुरी। शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर विगत शाम करीब 8 बजे प्लेट फार्म नंबर 1 पर ओबरब्रिज के पास में रेलवे पुलिस को एक युवक संदिग्ध लगा जिसके पास एक बोरा था। शिवपुरी रेलवे स्टेशन थाना प्रभारी संजय इक्का ने बताया कि जब उक्त युवक से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। जब उसके बोरे की तलाशी ली गई तो उसके बोरे में 32 तलवारें, पतंग वाले चाकू, कटार आदि भरे हुए थे। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बलवेन्द्र सिंह निवासी अमृतसर बताया। बलवेन्द्र का कहना था कि वह उक्त सामान को किसी गुरूद्वारा पर लगने वाले मेले में बेचने के लिए ले जा रहा था। रेलवे पुलिस ने बलेन्द्र को अपनी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
Be First to Comment